फुटपाथ पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री जब्त-मचा हड़कंप

फुटपाथ पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री जब्त-मचा हड़कंप

अलीगढ़। फुटपाथ और सड़क के कच्चे हिस्से को अपनी निजी प्रॉपर्टी मानकर कारोबार कर रहे लोगों पर शिकंजा कसते हुए नगर निगम ने सड़क पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री को जब्त करना शुरू कर दिया है। जिससे सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। नगर निगम की कार्रवाई से बचने के लिए लोग अब खुद ही सड़क को खाली करने में जुट गए हैं।

दरअसल महानगर की सड़कों के किनारे नगर निगम की ओर से पैदल चलने वाले लोगों की सहायता के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सड़क किनारे कच्चे में खाली जगह भी पड़ी हुई है। जहां पर लोग अपने वाहन खड़ेकर बाजार में खरीदारी करने के लिए चले जाते हैं। लेकिन महानगर के कारोबारियों ने सड़क किनारे बने फुटपाथ व कच्ची पड़ी भूमि को अपने कब्जे में लेकर उन पर कारोबार करना शुरू रखा है। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की प्रॉपर्टी को अपनी निजी जायदाद समझते हुए लोग इनके ऊपर भवन निर्माण सामग्री डालकर कारोबार कर रहे हैं। जिससे महानगर में सड़के लगातार संकरी होती जा रही है और लोगों को आने-जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। अतिक्रमण की वजह से यहां वहां हर समय सड़क पर जाम के हालात बने रहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अब नगर निगम की ओर से बीड़ा उठाया गया है। जिसके चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़क किनारे पड़ी भवन निर्माण सामग्री व अन्य व्यापारिक सामान को जब्त किया जा रहा है। नगर निगम की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों के भीतर हड़कंप मच गया है। नगर निगम की ओर से माल के जब्तीकरण के साथ-साथ की जाने वाली जुर्माने की कार्यवाही से बचने के लिए अब कारोबारियों ने खुद ही अतिक्रमण को समेटना शुरू कर दिया है। जिससे सड़क की महानगर की सड़कें चौड़ी होनी दिखाई देनी शुरू हो गई है।


epmty
epmty
Top