अवैध कालोनियां जमींदोज करने पहुंचे अफसरों से भिड़े बिल्डर

मेरठ। चोरी और सीनाजोरी की राह पर चलते हुए अवैध कॉलोनी बसाने वाले बिल्डर्स मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ भिड़ गए। मौके पर हुए भारी हंगामे के चलते एमडीए की टीम केवल एक कॉलोनी को ध्वस्त करने के बाद वापस लौट गई। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम का विरोध करने वाले बिल्डर्स को मुकदमे का भी डर नहीं लगा।
बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के अवसर अपने लाव लश्कर के साथ जनपद के भावनपुर में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।
मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम को देखते ही अवैध कॉलोनी बसाने वाले बिल्डर अफसरों के साथ भिड़ गए और उन्होंने कॉलोनी के गेट पर ही अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे अफसरों को हंगामा करते हुए रोक दिया।
हंगामा बढ़ने पर मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक कार्यों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद टीम कॉलोनी के अंदर पहुंची, लेकिन एक कालोनी को ध्वस्त करने के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम वापस लौट गई।
जिन बिल्डर ने टीम का विरोध किया है अब उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।