BSP नेता पर बरसी अफसरों की रहमत-शांत हो गए बाबा बुलडोजर

BSP नेता पर बरसी अफसरों की रहमत-शांत हो गए बाबा बुलडोजर

लखनऊ। बसपा नेता की ओर से अवैध रूप से खड़ी की गई बहु मंजिला इमारत पर भारी तामझाम के साथ शुरू की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रस्म अदायगी करने के बाद शांत हो गई है। अवैध इमारत पर गरजने वाला बुलडोजर भी कागजों में दिखाने भर की कार्यवाही करने के बाद शांत होकर गैराज के भीतर जाकर खडा हो गया है जिसके चलते अफसरों की मेहरबानी से फ़िलहाल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का काम बंद हो गया है।

दरअसल राजधानी लखनऊ के हजरतगंज प्राग नारायण रोड पर बसपा नेता के अवैध याजदान बिल्डिंग को अवैध बताते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इसके ऊपर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त रंजन कुमार के निरीक्षण में अनेक खामियां पाई गई थी। अवैध बिल्डिंग के संबंध में राहत के उद्देश्य से बिल्डर्स की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका भी अदालत की ओर से खारिज कर दी गई थी।

याजदान बिल्डर के सात मंजिला अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के लिए एलडीए के दस्ते ने बुधवार को अभियान शुरू किया था। भारी शोर शराबे और धूम-धड़ाके के साथ शुरू किया गया यह अभियान बिल्डिंग के छज्जे और छत को तोड़कर शांत हो गया है जबकि तमाम बिल्डिंग ज्यो की त्यों अपनी जगह पर खड़ी हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की कामयाबी पर अधिकारियों का मुंह चिढ़ा रही है।

बृहस्पतिवार को ध्वस्तीकरण अभियान नहीं चलाए जाने से लोगों में इस बात की आशंका हो गई है कि अफसरों की बसपा नेता पर बरसी मेहरबानी की वजह से यह कार्यवाही बंद कर दी गई है।

epmty
epmty
Top