बीएससी तृतीय वर्ष का गणित एवं जूलॉजी का पेपर आउट-मोबाइल जब्त

आगरा। डॉक्टर अंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के बीएससी तृतीय वर्ष के दो पेपर लीक हो जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। परीक्षा शुरू होने से तकरीबन 1 घंटे पहले ही आगरा कॉलेज में छात्र मोबाइल पर आउट हुए पेपर को हल करने लग गये। छात्रों की बढ़ती हुई भीड़ को देखकर जब प्रबंधन को कुछ शक हुआ तो सूचना दिए जाने पर एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी आगरा कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने तकरीबन 10 छात्रों के पास से उनके मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिये है। हालांकि उन्हें बाद में परीक्षा देने के लिए कॉलेज में जाने दिया गया, इनमें कुछ छात्राएं भी शामिल है।
बुधवार को आगरा में डॉक्टर अंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के बीएससी तृतीय वर्ष के गणित और जूलॉजी के पेपर आउट हो गए हैं। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं 11.30 बजे शुरू होनी थी। इसी बीच कुछ छात्रों के मोबाइल पर तकरीबन 10.00 बजे ही दोनों विषयों के पेपर आउट होकर आ गए। छात्रों ने यह बात तुरंत एक दूसरे के साथ शेयर कर दी। जिससे अनेक छात्र छात्राएं इकट्ठा होकर आउट हुए पेपर के प्रश्न सॉल्व करने में लग गये।
जब इसकी भनक डॉक्टर अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन को लगी तो चौतरफा खलबली सी मच गई। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन की टीम एडीएम सिटी एसपी सिटी के साथ मौके पर पहुंच गई और छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन 10 छात्र-छात्राओं के मोबाइल लेकर अपने कब्जे में कर लिये। हालांकि जिन छात्र-छात्राओं के मोबाइल जब्त किए गए हैं,।
प्रशासन की ओर से उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम अब इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि मोबाइल पर पेपर कैसे लीक हुआ है?