कार का शीशा तोड़ दवा कारोबारी का रुपयों से भरा बैग उड़ाया

कार का शीशा तोड़ दवा कारोबारी का रुपयों से भरा बैग उड़ाया

आगरा। पूरी तरह से बेखौफ हो रहे बदमाश दवा कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर भीतर रखे रुपयों से भरे बैग को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए हैं।संदिग्ध बाईक और एक्टिवा पर सवार होकर आए उचक्कों द्वारा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाने के मामले में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों के पास तक पहुंचने के प्रयासों में लग रही है।

महानगर के साकेत कॉलोनी निवासी विक्रांत गौर का कॉलोनी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास मेडिकल स्टोर है। विक्रांत ने रोजाना की तरह अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ी किया था। इसी बीच एक ठेली वाले ने दवा कारोबारी को उसकी कार की एक साइड का शीशा टूटा होने की जानकारी दी। दवा कारोबारी ने मौके पर पहुंचकर जब कार का शीशा टूटने के मामले की जांच पड़ताल की तो भीतर रखा रुपयों से भरा बैग गायब मिला। कारोबारी के मुताबिक गायब हुए बैग के भीतर 50000 रूपयों के अलावा कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे।

कार का शीशा तोड़कर रुपए गायब हो जाने की जानकारी मिलते ही चौतरफा हड़कंप मच गया। छानबीन किए जाने पर पता चला कि बाइक और एक्टिवा पर सवार होकर आए दो तीन युवक दवा कारोबारी की कार के आसपास काफी समय से इधर-उधर चहल कदमी करते हुए घूम रहे थे। बाद में यही दोनों वाहन उनकी कार के आसपास दिखाई दिए। अब आशंका जताई जा रही है कि कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग बाइक और स्कूटी सवार युवक ले उड़े हैं।

इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही के मुताबिक संदिग्ध युवकों की धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

epmty
epmty
Top