रेलवे में चलती मिली घूसखोरी की रेल- डिप्टी चीफ इंजीनियर अरेस्ट

रेलवे में चलती मिली घूसखोरी की रेल- डिप्टी चीफ इंजीनियर अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने रेलवे में चल रही घूसखोरी की रेल का खुलासा करते हुए डिप्टी चीफ इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जो करोड़ों रुपए की नकदी रिश्वत के तौर पर ले रहा था।

मंगलवार को सीबीआई द्वारा राजधानी लखनऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत रेलवे के चीफ डिप्टी इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया डिप्टी चीफ इंजीनियर रिश्वत के रूप में एक करोड़ 13 लाख रुपए ले रहा था। सीबीआई द्वारा रिश्वत में ली गई यह सारी धनराशि अपने कब्जे में ले ली गई है।

उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले भी सीबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत एक निजी कंपनी के व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहे डिप्टी चीफ इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया था।

अरुण कुमार मित्तल जो उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह काव्या एंटरप्राइजेज के सुनील श्रीवास्तव से रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के बाद सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए अरुण कुमार मित्तल को 50000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था।

माना जा सकता है कि रेलवे में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी की रेल चलाई जा रही है। जिसका सीधा असर रेलवे के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पड़ रहा है।

epmty
epmty
Top