रामलीला मैदान में ब्रेक डांस कर रहा झूला टूटा- मेले में मची भगदड़

रामलीला मैदान में ब्रेक डांस कर रहा झूला टूटा- मेले में मची भगदड़

गाजियाबाद। दशहरे के अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित किये जा रहे मेले में लगे ब्रेक डांस के टूटने से मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई झूला टूटने के इस हादसे में एक महिला के अलावा उसके 3 बच्चे घायल हुए हैं पुलिस ने एहतियात के तौर पर मेले में लगे सभी झूलों को बंद करा दिया है।

दशहरे के मौके पर महानगर के घंटाघर स्थित मैदान में चल रही रामलीला के अंतर्गत वहां पर मेला भी लगाया गया है। तरह तरह के मेले में लगे झूलों में ब्रेक डांस झूला भी शामिल है। शुक्रवार की आधी रात के करीब जब मेले में आए दर्शक झूलों का आनंद लेने में लगे हुए थे तो इसी दौरान मेले में लगे ब्रेक डांस झूले की एक ट्रॉली उखड़ कर पलट गई।

हादसा होते ही मेले के भीतर पूरी तरह से भगदड़ मच गई। हादसे के बाद हालात कुछ ऐसे हुए की ट्रॉली के टूटते ही ब्रेक डांस कर रहा झूला 90 डिग्री के कोण पर खड़ा हो गया। इस दौरान डांस झूले के फ्लोर पर खड़ा एक लड़का इस हादसे में बाल-बाल बच गया। जबकि ट्रॉली के अंदर बैठे बच्चे और महिलायें फ्लोर के ऊपर आ गिरे।

इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चे और महिला ट्रॉली के टूटने से घायल हो गए। चारों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने फिलहाल एहतियात बरतते हुए मेले में लगे सभी झूले बंद करा दिए हैं।

epmty
epmty
Top