15 श्रमिकों से भरी नाव सोन नदी में डूबी- एक लापता

15 श्रमिकों से भरी नाव सोन नदी में डूबी- एक लापता

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार की शाम को मजदूरों से भरी एक नाव सोन नदी में पानी के तेज बहाव में पलट गई। इस हादसे में नाव पर सवार 15 मजदूर बह गए व छह बाइक भी डूब गई है।

पुलिस के अनुसार नाव पर सवार 14 मजदूर सुरक्षित निकाल लिये गये जबकि एक मजदूर रमेश जायसवाल (35) निवासी मूसरधारा लापता है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कोन ब्लाक में सोन नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। इसी पुल के दोनों ओर मझिगवां व रानीडीह में तीन-तीन किमी सड़क बनाई जा रही है।

कोन थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि डूबे 15 लोगों में से 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश क्षेत्रीय तैराकों के जरिए कराई जा रही है। सोमवार की शाम करीब छह बजे सड़क निर्माण से जुड़े 15 श्रमिक व पेटीदार एक नाव पर सवार होकर रानीडीह के लिए जा रहे थे। नाव पर छह मोटरसाइकिल भी लदी थी। रानीडीह की ओर किनारे पर नाव पहुंचने ही वाली थी कि सोन नदी में तेज बहाव के कारण डूब गई। इससे उसमें सवार सभी श्रमिक डूब गए। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। नाव पर रानीडीह गांव की एक महिला भी सवार थी जो डूबने के बाद खुद तैरकर सुरक्षित निकल आयी।

इसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने पुल से आगे नदी की ओर जाने से लोगों को रोक दिया। सिर्फ उन्हीं को उधर भेजा गया जो तैरना जानते थे।

नदी में डूबे 14 लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने नदी में सरिया और रस्सी फेंककर लोगों को बारी-बारी से बाहर निकाला। इस दौरान एक मजदूर रमेश का देर शाम तक पता नहीं चल सका था। पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्रीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे। उधर नाव में रखी गई छह मोटरसाइकिल भी नदी में डूब गई जिसे निकाला नहीं जा सका है।

वार्ता

epmty
epmty
Top