राप्ती नदी में पलटी नाव- इतने लोगों की हो गई मौत, मचा चौतरफा कोहराम

राप्ती नदी में पलटी नाव- इतने लोगों की हो गई मौत, मचा चौतरफा कोहराम

गोरखपुर। झमाझम बारिश के साथ लोगों के ऊपर अब अन्य तरीके से भी आफत बरसने लगी है। राप्ती नदी के भीतर नाव के डूब जाने से उसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर मची चीख पुकार के बाद घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने महिला समेत पांच लोगों को अथक प्रयासों के चलते बचा लिया है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत अभियान शुरू करा दिया।

रविवार को जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नेतावार पट्टी गांव निवासी महिला समेत तकरीबन 7 लोग नाव में सवार होकर अपने पशुओं के लिए चारा लेने राप्ती नदी के उस पार देवरिया जिले के बदला गांव में जा रहे थे। नदी के भीतर पानी का बहाव तेज होने से अचानक डगमगाई नाव पानी के भीतर डूबने लगी।

नाव को पानी में समाता हुआ देखकर उसके ऊपर सवार हुए लोगों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते नाव उसमें सवार लोगों समेत पानी में समा गई। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने नदी में कूदकर महिला तथा चार युवकों को तो बचा लिया। लेकिन नाव के ऊपर सवार बृजेश यादव तथा बलिराम सिंह पानी के भीतर डूब गए।

थोड़ी देर बाद बलीराम सिंह को भी नदी से बाहर निकालकर ले आया गया। गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर दूसरे युवक बृजेश यादव का शव 2 घंटे बाद नदी के भीतर से निकाला जा सका।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

epmty
epmty
Top