लकड़ी कारोबारियों में खूनी संघर्ष-फूटे फिर, मची भगदड़

लकड़ी कारोबारियों में खूनी संघर्ष-फूटे फिर, मची भगदड़

सहारनपुर। उधार दी गई लकड़ी के पैसे मांगने पर हुए विवाद के बाद दो लकड़ी कारोबारी आपस में भिड़ गए। दोनों व्यापारियों के बीच सरेआम सड़क पर मारपीट हुई। बाहर से आए कारोबारी ने सहारनपुर के कारोबारी के सिर में लकड़ी मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि बाराबंकी के रहने वाले लकड़ी कारोबारी हारून ने सहारनपुर के मिलन टिंबर के शाहनवाज को लकड़ी भेजी थी। सोमवार की देर शाम शाहनवाज से पैसे लेने के लिए हारून बाराबंकी से चलकर सहारनपुर पहुंचा था। जैसे ही हारून ने भेजी गई लकड़ी के पैसे मांगे तो शाहनवाज ने माल खराब होने की शिकायत की। जिस पर बाराबंकी से आये कारोबारी ने कहा कि यदि माल खराब आया था तो इस बाबत पहले ही बता देते। मैंने कई बार आपको फोन भी किया था, लेकिन उस वक्त आपने माल खराब होने की कोई शिकायत नहीं की। अब पैसे देने की बारी आने पर माल खराब बताते हुए रुपए देने में आनाकानी कर रहे हो।

इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट का दौर आरंभ हो गया। लड़ाई के दौरान बाराबंकी के हारून ने नजदीक में ही पड़ी लकड़ी उठाई और वह शाहनवाज के सिर पर मार दी, जिससे शाहनवाज बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंस्पैक्टर अविनाश गौतम का कहना है कि दो कारोबारियों के बीच हुए मारपीट के एक मामले के आरोपी हारून को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top