CM के भविष्य के कयासों पर विराम-यह बोले बीएल संतोष

CM के भविष्य के कयासों पर विराम-यह बोले बीएल संतोष

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कई दिनों तक चले भाजपा नेताओं की बैठक के दौर के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार के भविष्य को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर संगठन महामंत्री ने पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण से आए संकट से निपटने में योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की है।

बुधवार को भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कोरोना संकट से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर दिल्ली से उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए लिखा है कि एक केंद्र शासित प्रदेश के सीएम राज्य की डेढ़ करोड़ लोगों की आबादी को मैनेज करने में विफल रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 200000000 से भी अधिक आबादी वाले प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू प्राप्त किया है। गौरतलब है कि भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। जहां उन्होंने राज्य सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हुए उनसे सरकार के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया था। 2 दिनों तक चले बैठकों व मंत्रियों तथा पार्टी नेताओं से मुलाकातों के दौर के बीच इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश में पार्टी और सरकार के कामकाज को लेकर चिंतित है और इसी के चलते बैठकर आयोजित की गई हैं। एक बैठक में भाजपा के कई नेताओं ने संगठन महामंत्री बीएल संतोष से कहा था कि राज्य के अफसर उनकी कोई सुनवाई नहीं करते हैं। जिसके चलते वह लोगों के कोई कामकाज नहीं करा पा रहे हैं। राजनैतिक क्षेत्रों में इन शिकायतों को पार्टी और सरकार के बीच तालमेल की कमी के तौर पर देखा गया था।

हालांकि इस बैठक में बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं से कहा था कि फिलहाल उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान देना है और सरकार की उपलब्धियों को लेकर उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए। बुधवार को संगठन महासचिव बीएल संतोष ने नेतृत्व परिवर्तन के तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना करते हुए दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में योगी सरकार के 12 साल से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों को पहले टीका लगाने के फैसले की तारीफ की गई है। बीएल संतोष ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को टीका लगाने का फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के संकट में यह समझदारी भरा फैसला है। यह ऐसे समय लिया गया फैसला है जब कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। कोरोना टीकाकरण होने से अभिभावक पूरी मजबूती के साथ अपने बच्चों की सुरक्षा कर सकेंगे।

epmty
epmty
Top