CO से भिडे भाकियू नेता- पुलिस ने मामला दर्ज कर कई को भेजा जेल

CO से भिडे भाकियू नेता- पुलिस ने मामला दर्ज कर कई को भेजा जेल

मुजफ्पफरनगर। पुरकाजी थाने पर हूटर बजाकर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भानू) के नेता थाना पुरकाजी पर दर्ज हुए मुकदमे को खत्म करने का दबाव बना रहे थे और इसी दौरान वह सीओ सदर हेमंत कुमार से भिड़ गये, जिसके बाद आज पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 24.06.2022 की रात्रि को थाना पुरकाजी में किसान यूनियन (भानू) के शमशाद अहमद पुत्र सईद द्वारा अपने 20-25 साथियों के साथ 03 गाडियों के हूटर बजाकर थाने पहुंचकर दिनांक 06.03.2022 को थाना पुरकाजी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 53/22 धारा 386/504/506 भादवि को समाप्त करने का दबाब बनाने, कार सरकार में बाधा उत्पन्न करने एवं बदतमजी करने के संबंध में थाना पुरकाजी पर मु0अ0सं0 150/22 धारा- 147/149/332/353/186 भादवि पंजीकृत करते हुए 05 लोगो को गिरफ्तार किया गया, तथा तीनों गाडियों को धारा 207 MV Act के अन्तर्गत सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता शमशाद अहमद पुत्र सईद निवासी मौ0 झोझगान थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, असलम शेख पुत्र सिकन्दर शेख निवासी मौ0 कानून गोयान थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, इस्तकार पुत्र इलियास निवासी मौ0 कानून गोयान थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर , बलराम ठाकुर (जिलाध्यक्ष) पुत्र देवेन्द्र सिह निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर, अरूण पुत्र रघुनाथ निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर मुज़फ्फरनगर है।

पुलिस द्वारा जेल भेजे गये लोगो का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है। अभियुक्त शमशाद का आपराधिक इतिहास का विवरण मु0अ0सं0- 268/21 धारा- 3/11 उ0प्र0 आरा मशीन स्थापना एवं विनियम नियमावली थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 53/22 धारा- 386,504,506 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, अभियुक्त असलम शेख का आपराधिक इतिहास का विवरण मु0अ0सं0- 53/22 धारा- 386,504,506 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, अभियुक्त अरूण का आपराधिक इतिहास का विवरण मु0अ0सं0- 617/18 धारा- 279,304ए,338,427 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 200/16 धारा- 307,323,324,392,506 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, अभियुक्त बलराम ठाकुर (जिलाध्यक्ष) का आपराधिक इतिहास का विवरण मु0अ0सं0- 72/16 धारा- 307 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 421/16 धारा- 323,384,504,506 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 574/20 धारा- 307,504,506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 577/20 धारा- 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 730/20 धारा- 147,186,427,504 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 683/20 धारा- 147,323,427,504 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0- 684/20 धारा- 147,323,427,504 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर,

मु0अ0सं0- 01/21 धारा- 147,148,149,307,323,427,504,506 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर दर्ज है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 03 हूटर, 01 स्विफ्ट कार नं0- DL 9CR 7696, 01 स्कार्पियो कार नं0- HR 71E 3801, 01 बुलेरो कार नं0- UP 12 AV 5206 बरामद की है। इसके अलावा थाना परकाजी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए 06 अन्य अभियुक्तों को धारा 151 के अन्तर्गत चालान किया गया।

epmty
epmty
Top