भाजपा नफरत पैदा करेगी-सपा कार्यकर्ता अमन के लिए आऐंगे सामने- प्रमोद

भाजपा नफरत पैदा करेगी-सपा कार्यकर्ता अमन के लिए आऐंगे सामने- प्रमोद

मुजफ्फरनगर। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा है कि जनहित के मुद्दों को दबाने के लिए नफरत की राजनीति को हवा देकर सांप्रदायिक आधार पर जनता के वोट को ठगने का प्रयास जहां-जहां भी भाजपा करेगी, सपा कार्यकर्ता वहां पर अमन चेन कायम रखने के लिए डटकर सामने आएंगे।

बुधवार को बुढाना में आयोजित समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनता को लगातार जागरूक करना होगा। क्योंकि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फ्लॉप साबित हुई है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मजदूर, किसान व युवाओं का उत्पीड़न ही केवल भाजपा सरकार की उपलब्धियों में शामिल रहा है, इसलिए भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता सपा की सरकार लाने के लिए एकजुट है। उन्होंने सपा के सेक्टर व बूथ प्रभारियों को सचेत करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ जनता में आक्रोश है तथा जनहित के मुद्दों को दबाने के लिए तथा एक बार फिर से नफरत के माहौल को पैदा कर भाजपा जनता से वोट ठगने की कोशिश कर सकती है। इसलिए सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जहां भी नफरत की बात हो वहां पर डटकर अमन का संदेश दें। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों का प्रचार कर सपा सरकार लाने के मिशन को मजबूत करने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा नेता व पूर्व डीसीडीएस चेयरमैन सुबोध त्यागी, सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान, ठाकुर सुखपाल सिंह, सपा नगर अध्यक्ष बुढाना राशिद फिरोज आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top