RSS के एजेण्डे को देश के लोगों पर थोपना चाहती है भाजपा: मायावती

RSS के एजेण्डे को देश के लोगों पर थोपना चाहती है भाजपा: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने की वजह कांग्रेस के कारनामो को देते हुये कहा कि मोदी और योगी सरकारें संवैधानिक दायित्व व राजधर्म निभाने के बजाय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के संकीर्ण व विभाजनकारी एजेण्डे को देश के लोगों पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश करती रहती है।




मायावती ने बुधवार को प्रदेश के करीब 10 मण्डलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि आजादी के बाद से भाजपा अपना नाम बदलते रहने के बावजूद लगातार देश की सत्ता से लगभग बाहर ही रही लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के काले कारनामों की वजह से देश व यूपी की सत्ता में आ गई है। भाजपा मानवतावादी संविधान को लागू करने का संवैधानिक दायित्व व राजधर्म निभाने के बजाय आरएसएस के संकीर्ण व विभाजनकारी एजेण्डे को देश के लोगों पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश में लगी रहती है।

उन्होने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों व कार्यकलापों से करोड़ों लोगों पर बढ़ती गरीबी, हर प्रकार की महंगाई, अति बेरोजगारी, व्यर्थ के तनाव व हिंसा की भरमार रही है जिससे यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता त्रस्त व बदहाल है और इनसे मुक्ति पाने को बेचैन लगती है। यही कारण है कि भाजपा अपना जनाधार व लोकप्रियता भी बहुत तेजी से खोती चली जा रही है।

बसपा प्रमुख ने दावा किया कि उनकी पार्टी लोगाें की पहली पसन्द बनकर उभर रही है। इसीलिए जनता की आशाओं व उपेक्षाओं पर बसपा के लोगों को अभी से ही खरा उतरना लाज़िमी हो गया है। बसपा को सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की एक अनुशासित पार्टी की अपनी खास पहचान बनाए रखने के लिए सही लोगों को ही आगे बढ़ाना है, पार्टी के जिम्मेदार लोगों को इस बात का ख़ास ख़्याल रखना होगा।

उन्होने कहा कि यूपी अभी कोरोना प्रकोप के सदमे व हताशा से अभी उभरा भी नहीं है कि बाढ़ की समस्या के साथ-साथ डेंगू बुखार से भारी संख्या में बच्चों की हो रही मौतों की खबर अति-दुःखद व अति-चिन्तनीय है जिसके प्रति सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, वरना फिर हालात के बेकाबू होने से पूरे राज्य में लोग और भी ज्यादा परेशान हाेंगे। पार्टी के लोगों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे लोग अपनी हैसियत के हिसाब से मुसीबतजदा लोगों की यथासंभव मदद उसी प्रकार से करते रहें जिस प्रकार से उन्होंने खासकर कोरोना प्रकोप के दौरान लोगों को सहायता प्रदान की है।

पश्चिमी यूपी में हत्याओं का दौर शुरू होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि इससे पहले हालात और ज्यादा खराब हों सरकार को अपना रुतबा व इकबाल कायम करके कानून के राज की बहाली का सघन प्रयास करना चाहिए तथा वास्तविक अपराधियों व दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई राजनीतिक भेदभाव के तहत् कतई नहीं होनी चाहिए।

रसोई गैस की कीमत में की गई एक और भारी वृद्धि को अनुचित व गरीब-विरोधी कदम बताते हुए उन्होने कहा कि खासकर पेट्रोल व डीजल आदि की कीतम में बेतहाशा वृद्धि ने ग़रीबों व मेहनतकश लोगों की कमर ही तोड़ रखी है। सरकार को उनके हालात का सही अंदाजा करके ही इस प्रकार का कोई कदम उठाना चाहिए।

बसपा अध्यक्ष ने पार्टी संगठन के सभी स्तर की कमेटियों में भी ख़ासकर पोलिंग बूथ कमेटियों को युद्ध स्तर पर तैयार करने व आगामी विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर सजग भी रहने का सख्त निर्देश दिया। उन्होने सभी को हिदायत दी कि पूरी कमेटी के गठन व उन्हें कैडर बैठकों के जरिए सभी को उनकी जिम्मेदारी स्पष्ट तौर पर बताई जाए व उनके कार्याें की लगातार समीक्षा की प्रगति रिपोर्ट से उन्हें भी अपडेट रखा जाए।

उन्होंने कहा कि बीएसपी हमेशा से ग़रीबों, मज़लूमों, उपेक्षितों व शोषितों-पीड़ितों आदि के हितों की रक्षा को समर्पित पार्टी व मूवमेन्ट है और इसीलिए खासकर कांग्रेस, भाजपा व सपा हाथ धोकर इस मूवमेन्ट को बदनाम व उसके नेतृत्व की छवि को धूमिल करने में ही ज्यादा लगी रहती हैं तथा चुनाव के समय में तो यह सिलसिला और भी अधिक घिनौना हो जाता है, जो किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। इन सबके बावजूद बीएसपी मूवमेन्ट न केवल जीवित व जीवन्त है बल्कि सर्वसमाज के समर्थन व योगदान से फल-फूल भी रहा है।

वार्ता

epmty
epmty
Top