बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान प्रतिशत कम रहने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान प्रतिशत कम रहने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा

शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चुनावी दफ्तर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत पहले चरण के इलेक्शन में मतदान प्रतिशत कम रहने का ठीकरा भी विपक्ष के ऊपर फोड़ दिया है।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत संपन्न हो चुके पहले चरण के मतदान में वोटो का प्रतिशत कम रहने को लेकर राजनीतिक दलों के बीच भारी गहमागहमी बनी हुई है। वोटो का प्रतिशत कम रहने को लेकर सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी चिंतित है।

ददरौल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाए गए अरविंद सिंह के बरेली मोड़ स्थित दफ्तर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले चरण के मतदान में वोटो का प्रतिशत कम रहने का ठीकरा विपक्ष के ऊपर फोड़ते हुए कहा है कि किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान नहीं चलाया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू की वजह से भी मतदान का प्रतिशत प्रभावित हुआ है। लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने हुंकार भरी है कि उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सिम भाजपा ही जीतेगी ।

उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के 10 एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 7 वर्षों के विकास कार्य का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, जबकि विपक्ष घर पर बैठकर ही जनता को गुमराह कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top