टेंडर को लेकर आपस में ही भिड़ गए बीजेपी विधायक एवं जिला अध्यक्ष

टेंडर को लेकर आपस में ही भिड़ गए बीजेपी विधायक एवं जिला अध्यक्ष

झांसी। कैबिनेट मंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं जिला अध्यक्ष एक सड़क के टेंडर को लेकर आपस में भिड़ गए। काफी देर तक जब दोनों के बीच नोकझोंक होती रही तो अन्य भाजपा नेताओं को बीच में आकर आपस में उलझ रहे एमएलए और जिलाध्यक्ष को शांत कराना पड़ा।

दरअसल झांसी के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के आने का कार्यक्रम था। भारतीय जनता पार्टी के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री के आने का इंतजार कर रहे थे।

इसी दौरान भाजपा विधायक एवं जिला अध्यक्ष के बीच एक सड़क के टेंडर को लेकर आपस में नोकझोंक शुरू हो गई। मामला काफी देर तक जब नहीं थमा तो बात को आगे बढ़ती हुई देखकर भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने आगे आते हुए दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया। बीजेपी विधायक एवं जिला अध्यक्ष के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे लेकर अब जनपद भर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

दरअसल गरौठा विधायक ने पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव बनाकर सिमरिया से शाहजहांपुर गांव के बीच जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। विधायक की पैरवी के चलते सड़क निर्माण के लिए बजट भी मंजूर हो गया है। इसका पीडब्ल्यूडी ने जब टेंडर कर दिया तो विधायक बाकायदा उस सडक का विधिवत पूजन भी कर आए।

उधर जिला पंचायत ने भी उसी सड़क का टेंडर निकाल दिया, जो भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष की फर्म को मिल गया। ऐसे हालातों में जिलाध्यक्ष ने भी अपनी फर्म को निर्माण के लिये मिली सड़क का भूमि पूजन कर दिया।

अब इसे पी डब्लू डी बनायेगी अथवा जिला पंचायत? बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

epmty
epmty
Top