ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला BJP नेता गिरफ्तार

कानपुर। जहां एक ओर पूरी मानवता खतरे में पड़ी है। वही कुछ राजनीतिक सफेदपोश लोग ही अपनी सरकार को बदनाम करते हुए कालाबाजारी में लगे हुए हैं। मामला कानपुर से सामने आया है, जहां पर एक भाजपा नेता गिरफ्तार हुआ है। जिसके पास 68 नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रशांत है और वह भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यसमिति का सदस्य है।

इस मामले में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि ग्वालटोली चौराहे के पास से एक एसयूवी कार को रोका गया। उसमें सवार यशोदा नगर निवासी प्रकाश मिश्रा और रतनदीप अपार्टमेंट निराला नगर निवासी ज्ञानेश शर्मा के पास से एमफोनेक्स इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जो पूरी तरह नकली है। ड्रग विभाग के अफसरों ने भी इसके सैंपल लिए हैं। प्रशांत ने पुलिस को बताया कि उसके कई मेडिकल स्टोर संचालक संपर्क में थे। जिनके जरिए में इंजेक्शन की खेप लाकर तस्करी करते थे।
पकड़ा गया युवक प्रशांत बहुत ही चमक-दमक वाला नेता है। उसके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, मंत्री सतीश महाना सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसको जन्मदिन पर बधाई दी है। जिसका लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बारे में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि "शुरुआती जांच में पता चला है कि इंजेक्शन निकली है। इसकी पुष्टि के लिए ड्रग विभाग ने नमूने भी लिए हैं। पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में भी आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस कृत्य से तमाम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी।