भाजपा ने उड़ाया है धर्म के नाम पर आस्था का मजाक- मिश्र

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अयोध्या और वाराणसी में धर्म के नाम पर लोगों की आस्था का सिर्फ मजाक बनाया है।
बहुजन समाज पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने बुधवार को मिर्जापुर और सोनभद्र में आयोजित प्रबुद्ध विचार गोष्ठी में कहा " मेरा आयोध्या जाना भाजपा वालों की आँखों में खटकता है ,क्योंकि इनकी पोल खुल जाएगी। अयोध्या और वाराणसी में धर्म के नाम पर लोगों की आस्था का सिर्फ मजाक बनाया गया है। "
उन्होने कहा कि मंगलवार को वह महादेव की नगरी बनारस गये जिसको देखकर उनका मन उदास हो गया। इतनी खूबसूरत नगरी को इस सरकार ने मलबों से ढक दिया है। यही हाल इन्होने अयोध्या का भी कर रखा है। सरकार ने अयोध्या में मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपया बटोर लिया है। उन्होने कहा " पैसा अगर बटोर ही लिया है तो जनता को बता दीजिये कि अपनी सुविधा के लिए हमने धर्म और राम मंदिर के नाम पर आप लोगों को बेवकूफ बनाया है।"
बसपा नेता ने कहा कि ये सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार छात्रों से कहती है की पकौड़े तलो जिस तेल में पकौड़े तले जाते हैं वो भी 200 रूपये के पार चला गया है। पकौड़े तलना कोई छोटा काम नहीं क्योंकि पकौड़े वाले,सब्जी वाले,ठेले वाले यही हमारे भाई-बहन है। बसपा सुप्रीमों उनके हक़ के लिए हमेशा से ही लड़ती रही हैं और ये जंग आगे भी जारी रहेगी।
उन्होने कहा " इस सरकार में पूरे प्रदेश में मजबूत और मजबूर ब्राह्मणों की हत्यांए हुई है। मिर्ज़ापुर में ब्राह्मण परिवार के लड़को की निर्मम हत्या कर दी गई और जब पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो जांच का आश्वासन देकर पलड़ा झाड़ लिया गया। ये पीड़ित परिवार मेरे साथ इस मंच पर मौजद है और हमने इनसे वादा किया है हम इस परिवार की मदद करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। "
समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा " 2012 चुनाव जीतने के बाद सपा के मुखिया कहते हैं की ब्राह्मणों का कोई काम नहीं किया जायेगा और जब ये खबर छपती है तब लीपापोती का काम शुरू कर देते हैं।
ये सिर्फ एक घंटे ही साइकल चला सकते हैं। इन्होने हर बार ब्राह्मणों का अपमान किया है लेकिन इस बार इनको दिखा देंगे की पूरा ब्राह्मण समाज बहन मायावती के साथ है।"
महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने विध्यांचल में माँ विंध्यवासिनी देवी का सपरिवार दर्शन पूजन किया और मातारानी से देश व प्रदेश के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली की प्रार्थना की।