BJP के पूर्व जिला मंत्री की बर्थडे पार्टी-शराब को लेकर चले लात व जूते

BJP के पूर्व जिला मंत्री की बर्थडे पार्टी-शराब को लेकर चले लात व जूते

जालौन। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री की बर्थडे के मौके पर एक होटल के भीतर आयोजित की गई बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच शराब पीने और खाने को लेकर हुए विवाद में जमकर लात और जूते चलें। भाजपा नेताओं की पार्टी के भीतर चली मारपीट की पिक्चर की तस्वीरें होटल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद होटल कर्मियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर विवाद करने वाला एक पक्ष मौके से फरार हो गया।

दरअसल उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पर स्थित बृजवासी होटल के भीतर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री पवन सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व जिला मंत्री की इस बर्थडे पार्टी में भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं उनके परिवार के लोग पूर्व जिला मंत्री को बर्थडे की शुभकामनाएं देने के लिए आए हुए थे। जन्मदिन का केक काटने के बाद देर रात तकरीबन 11.45 बजे खाने का दौर चल रहा था। उसी दौरान कुछ लोग पूर्व जिला मंत्री की पार्टी में आ गए। जहां शराब पीने और खाना खाने को लेकर विवाद होने लगा। विवाद की स्थिति यहां तक पहुंची कि पहले बहस का दौर चला और उसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। पूर्व जिला मंत्री की पार्टी में मौजूद लोगों ने विवाद करने वाले युवकों को पीटना शुरू कर दिया। लात जूतों से युवकों को जमकर पीटा गया। बर्थडे पार्टी में हुए इस हंगामे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही विवाद करने वाले युवक मौके से फरार हो गए।



epmty
epmty
Top