दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े व्यक्ति से बाइक सवार ने लूटी सोने की चेन

दिन दहाड़े  घर के बाहर खड़े व्यक्ति से बाइक सवार ने लूटी सोने की चेन
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। गाड़ी खड़ी करने के बाद घर के सामने पहुंचे व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाश उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता उस वक्त तक बदमाश आंखों से दूर जा चुका था।

मेट्रो सिटी गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर- 1 का रहने वाला निखिल वर्मा अपने मकान से थोड़ी दूर गाड़ी खड़ी करने के बाद अपने घर आ रहा था। जैसे ही निखिल घर के दरवाजे पर पहुंचा तो उसी समय कुछ दूर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे बाइक सवार बदमाश ने अचानक पीछे से आकर उसके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारा और उसे तोड़कर भाग निकला।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकपकाया निखिल बदमाश के पीछे भी दौड़ा, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किया। जिसमें सोने की चेन लूटकर फरार हुआ बदमाश स्पोर्ट्स बाइक पर जाता हुआ दिखाई दिया है। बदमाश ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त गली में दो युवक मौजूद थे जिनमें से एक शख्स मोबाइल पर बात कर रहा था जबकि दूसरा निखिल अपने घर की तरफ आ रहा था।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top