मेरठ में बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या-कार में मिला शव

मेरठ। पड़ोसी जनपद बिजनौर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हिस्ट्रीशीटर का शव गंगनहर के किनारे खड़ी कार के भीतर से बरामद हुआ है। पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के पास से ही 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
रविवार को जनपद बिजनौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरी कलां गांव के निवासी हिस्ट्रीशीटर मुकीत का शव मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ यात्रा मार्ग पर खड़ी कार के भीतर से बरामद हुआ है। काफी समय से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में शव होने की जानकारी के बाद राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के माध्यम से पुलिस को इसकी जानकारी हुई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए कार के भीतर पड़े हिस्ट्रीशीटर के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मुकीत के सिर में गोली मारी गई थी। उसकी कार की बाई तरफ की खिड़की भी खुली हुई थी। जिससे नागरिकों को इस मामले का पता चल सका। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मुकीत पिछले कई सालों से अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में दिल्ली रह रहा था और वह टैक्सी चलाने का काम कर रहा था। मुकीत की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसका पति सवेरे किसी यात्री को कार में लेकर निकला था। पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर के मामले में बिजनौर पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है बिजनौर के कई थानों में मुकीत की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पता चला है कि कई लोगों से हिस्ट्रीशीटर की दुश्मनी थी जिसके चलते रंजिश की वजह से मुकीत की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।