सुरक्षा में बड़ी चूक, बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री, मची अफरा-तफरी

सुरक्षा में बड़ी चूक, बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक उस समय पूरी तरह से उजागर हो गई, जब मंत्री के काफिले में घुसे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में काफिले में शामिल एक गाड़ी गड्ढे में जाकर पलट गई। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार व्यक्ति शराब के नशे में टल्ली था।

बिहार के वैशाली में सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बावजूद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बाल-बाल बच गए हैं। केंद्रीय मंत्री के काफिले में एक साइकिल सवार घुस गया था, जिसे बचाने के चक्कर में काफिले में शामिल एक गाड़ी गड्ढे में जाकर लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ है जब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस एक समर्थक के घर हुए कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। थोड़ी दूर चलते ही हुए हादसे के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री के काफिले में एक साइकिल सवार घुस गया, जिसे बचाने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई।

वैशाली लोक जनतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि यदि साइकिल सवार केंद्रीय मंत्री की कार के आगे घुसा होता तो निश्चित तौर पर बड़ी घटना हो सकती थी। जिला अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत युवक आखिर केंद्रीय मंत्री के काफिले में कैसे घुस गया है?

epmty
epmty
Top