बड़ा कारोबारी कमरे के भीतर फांसी पर झूला-परिजनों में कोहराम

बड़ा कारोबारी कमरे के भीतर फांसी पर झूला-परिजनों में कोहराम

प्रयागराज। संगमनगरी के बड़े कारोबारियों में शुमार 60 वर्षीय व्यक्ति ने मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे के भीतर छत के कुंडे में फांसी का फंदा डाला और उसे गले में डालकर झूल गया। काफी समय बाद जब परिजन ऊपरी मंजिल पर कारोबारी को देखने पहुंचे तो उसे फांसी पर लटका देख बुरी तरह से हतप्रभ रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे कारोबारी के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजापुर में रह रहे आशा एंड कंपनी के मालिक 60 वर्षीय प्रवीण मालवीय रोजाना की तरह सवेरे के समय सोकर उठे थे। लेकिन आज वह प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर नहीं गए थे। इसी बीच छत पर गए कारोबारी को देखकर परिवार वालों ने सोचा कि वह ऊपरी मंजिल पर ही टहलकर आज की मॉर्निंग वॉक कर रहे होंगे। काफी समय बाद तक भी जब कारोबारी छत से उतरकर नीचे नहीं आए तो परिवार के लोग ऊपर पहुंचे तो बाहर की तरफ कारोबारी नहीं मिले। लेकिन स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो कारोबारी का शरीर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। आनन-फानन में फांसी का फंदा काटकर कारोबारी को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे के भीतर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव का कहना है कि प्रवीण मालवीय ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। अभी परिवार के लोग सुसाइड का कारण नहीं बता पा रहे हैं। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top