अमेठी में इस दल का बड़ा दांव-स्मृति के सामने इन्हें दिया उतार

अमेठी में इस दल का बड़ा दांव-स्मृति के सामने इन्हें दिया उतार

अमेठी। वर्ष 2019 में राहुल गांधी को हराकर अमेठी की सांसद बनी केंद्रीय मंत्री स्मृति की घेराबंदी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अब इस संसदीय क्षेत्र को अपना घर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए स्मृति ईरानी के सामने मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपर्णा यादव को उतारा जा रहा है।

रविवार को अमेठी की तिलोई विधानसभा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर से अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची है। उधर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी रविवार को तिलोई विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के लिए पहुंच रही है। राजनीति की दो कद्दावर महिलाओं के एक साथ आने से अमेठी में सियासी पारा हाई लेवल पर पहुंच गया है। यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव पहली बार अमेठी पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि वह तिलोई विधानसभा क्षेत्र के मलिक मोहम्मद जायसी के जन्म स्थल पर आयोजित की जाने वाली एक जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा की तैयारियां समाजवादी पार्टी की ओर से पूरी कर ली गई है। सियासी हलकों में अब इस बात की चर्चा चल रही है कि मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ सकती हैं।



epmty
epmty
Top