हाथरस पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 6 को दबोचकर पकड़ा करोड़ों का गांजा

हाथरस पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 6 को दबोचकर पकड़ा करोड़ों का गांजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 6 आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करोड़ों रूपये का गांजा सहित तस्करी में इस्तेमाल की गई 2 गाड़िया स्विफ्ट डिजायर तथा टाटा ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी कई प्रदेश और कई जनपदों में एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट करते थे लेकिन हाथरस में उनका अवैध काम नहीं चल पाया और वह हाथरस पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्मैक तस्करों व गांजा तस्करों को बड़ेघर की तरफ रवाना कर चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन प्रहार" के क्रम में एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सटीक सूचना पर हतीसा पुल के पास मथुरा-हाथरस रोड पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार एवं टाटा ट्रक में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से कुल 727 किलोग्राम गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड 50 लाख रुपये) एवं तस्करी में प्रयुक्त टाटा ट्रक व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम विष्णु सारस्वत पुत्र स्व0 खजान सिंह निवासी माली का नगला थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ, बहादुर जाटव पुत्र हरी सिंह निवासी भदैसी थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ, रवि कुमार उर्फ राधे यादव पुत्र जयदेव सिंह निवासी लालगढी थाना सि0राऊ जनपद हाथरस, सुखवीर सिंह यादव पुत्र सियाराम निवासी नगला दली थाना पिलुआ जनपद एटा, दानिश पुत्र इकराम निवासी शाहबुद्दीनगंज पुरानी तहसील रोड़ कस्बा व थाना कोतवाली सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस, रंजीत दिवाकर पुत्र पप्पू निवासी मियां का नगला थाना हसायन जनपद हाथरस हाल निवासी बाबा कालोनी कमालपुर रोड़ थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़ बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्हांेने बताया कि हम लोग अवैध गांजा को उड़ीसा से लाकर विभिन्न जनपदो में छिपाकर रखते हैं तथा जनपद हाथरस के अलावा, जनपद मथुरा, जनपद अलीगढ़, जनपद एटा व राजस्थान में फुटकर में लोगों को बेच कर लाभ कमाते है। कल भी आरोपीगण अवैध गांजा उडीसा से लाकर जनपद मथुरा ले जा रहे थे, जिस दौरान आरोपीगणांे को अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त गाड़ीयों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपीगणांे से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र, एसओजी प्रभारी गिरीश चन्द्र, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रीतेश, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल शीलेश कुमार, जवाहर लाल, अवनीश कुमार, रघुराई, कांस्टेबल रमन कुमार, सोनवीर सिंह, जुगेन्द्र सिंह, चेतन राजौरा, आकाश त्यागी, रजत कश्यप, शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।


epmty
epmty
Top