बिजली एमडी का बड़ा एक्शन- अधिशासी अभियंता समेत पांच अफसर सस्पेंड

बिजली एमडी का बड़ा एक्शन- अधिशासी अभियंता समेत पांच अफसर सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हापुड़ के अधिशासी अभियंता समेत पांच बिजली अफसरों एवं कर्मचारियों पर विभागीय गाज गिराते हुए सभी को सस्पेंड कर दिया गया है। एमडी की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त बिजली अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जनपद में आरएसएस योजना के माध्यम से प्राइवेट कालोनियों में विद्युतीकरण का काम और बिना प्रपत्र उपलब्ध कारण जर्जर तारों को एबीसी द्वारा बदलने को लेकर हुए घोटाले की कराई गई जांच के बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महा प्रबंधक ईशा दुहन की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दोषी पाए गए हापुड़ के अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार जैन, जिनके ऊपर अधीक्षण अभियंता हापुड़ का भी कार्य बाहर था, उनके अलावा एसडीओ देवेंद्र यादव, शिविर सहायक आदित्य संजीव आनंद, अवर अभियंता आनंद मौर्य एवं लेखराज सिंह को निलंबित कर दिया है।

महाप्रबंधक की ओर से की गई एक अन्य कार्यवाही के अंतर्गत कार्यकारी अधिकारी योकेंद्र कुमार का तबादला उन्होंने सहारनपुर कर दिया है। एमडी की ओर से की गई निलंबन और तबादले की कार्यवाही के बाद अब बिजली अफसर एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top