प्रशासन की बड़ी कार्रवाई- अवैध कालोनियों पर गरज रहे बुलडोजर

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई- अवैध कालोनियों पर गरज रहे बुलडोजर

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध कालोनियों एवं अवैध निर्माण पर की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से शुरू किए गए ध्वस्तीकरण अभियान में दर्जनभर बुलडोजर उतार दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से महानगर की दर्जनभर अवैध कालोनियों के खिलाफ की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत 11 स्थानों पर बुलडोजर उतारते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली रोड पर शास्त्री कॉलोनी के निकट नूर नगर पूर्वापुरम कॉलोनी में बुलडोजर तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ अवैध निर्माण को जमींदोज कर रहा है। सिखेड़ा रोड पर वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी गेट के पास बनी अवैध कॉलोनी में बुलडोजर तेजी के साथ ध्वस्तीकरण के काम आगे बढ़ा रहा है।

ग्राम मामेपुर में पूर्व मवाना रोड पर भी बुलडोजर द्वारा अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्यवाही की जा रही है। भोला रोड पर खडौली में त्रिवेणी कॉलोनी को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। ग्राम इकला छजपुर मार्ग पर स्थित अवैध कॉलोनी को भी बुलडोजर के जरिए बिस्मार किया जा रहा है। मवाना रोड पर ट्रांसलम अकैडमी में किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया जा रहा है। अब्दुल्लापुर में इंटर कॉलेज के सामने किला रोड पर बन रही कॉलोनी जमींदोज की जा रही है। ग्राम राली चौहान में अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से तोड़ा जा रहा है।

मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्रपाल तिवारी ने कहा है कि प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान लगातार इसी तरह जारी रहेगा।

epmty
epmty
Top