एक्शन मोड में आई भाकियू अराजनैतिक- अब दी यह बड़ी चेतावनी

एक्शन मोड में आई भाकियू अराजनैतिक- अब दी यह बड़ी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अब एक्शन मोड में आते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। संगठन की ओर से कहा गया है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद किसानों को साथ लेकर तहसीलों का घेराव किया जाएगा।

शनिवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का खतौली ब्लॉक क्षेत्र के गांव भैंसी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा है कि किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिजली के निरंतर बढते दामों के और फसलों में बीमारी के अलावा तहसीलों में किसानों की सुनवाई नहीं होने, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की जमीन अधिग्रहण का किसानों को मुआवजा नही दिये जाने तथा कृषि विभाग का गांव देहात से नदारद रहना आदि समस्याएं चिंता का विषय बनती जा रही है।

इस दौरान उन्होंने पतित अहलावत को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया और धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि किसान आज भी गन्ना भुगतान को लेकर परेशान हैं। सरकार का 100 दिन का वादा भी पूरा हो चुका है, जिसके चलते अनेक किसानों को अभी तक गन्ने का भुगतान नही मिला है। जनपद की कुछ चीनी मिलें किसानों का रुपया देने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि किसानों से जुडी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कांवड़ यात्रा के बाद सभी तहसीलों का घेराव करेगी।

epmty
epmty
Top