बेलगाम बस ने सड़क पर खेल रहे मासूम को रौंदा, सड़क पर लगाया जाम

बेलगाम बस ने सड़क पर खेल रहे मासूम को रौंदा, सड़क पर लगाया जाम

बलरामपुर। सड़क पर मौत बनकर दौड़ रही बस ने रॉन्ग साइड में खेल रहे 10 वर्षीय बालक को अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया है। हादसे के बाद चालक बस को तेजी से भगाकर मौके से ले जाने में कामयाब रहा। घटना के बाद इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बस चालक की गिरफ्तारी और परिवारजनों को आर्थिक मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया।

रविवार को उतरौला थाना क्षेत्र के साहपुर इटई गांव के रहने वाले बुधराम का 10 वर्षीय पुत्र संदीप घर के पास उतरौला-गोंडा रोड के बगल में खेल रहा था। उसी समय उतरौला से चलकर गोंडा के लिए सवारियां लेकर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस अनियंत्रित हो गई। बस ने गलत साइड में जाते हुए बच्चे को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपनी बस को तेजी से मौके से भगाकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बालक के शव को सड़क पर रखकर आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लोगों को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उतरौला कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बस चालक की हर हाल में गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। उधर घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर महादेव चौकी पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी चालक को बस समेत पकड़ लिया। पुलिस बस को कब्जे में लेकर उतरौला कोतवाली गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। तकरीबन 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी रही जिसे सुचारू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।



epmty
epmty
Top