डायल 112 पुलिस पर मधुमक्खी अटैक-घायल हुए तीन पुलिसकर्मी..

डायल 112 पुलिस पर मधुमक्खी अटैक-घायल हुए तीन पुलिसकर्मी..
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। डायल 112 पुलिस की गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अटैक कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भाग दौड़ की। लेकिन मधुमक्खियों की चपेट में आकर घायल हुए तीनों पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र की डायल 112 पुलिस की गाड़ी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी मुरली वाला के पास ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान कहीं से उड़कर आए मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के अटैक से बचने के लिए तीनों पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर भाग दौड़ की, लेकिन पीछे पड़ी मधुमक्खियों ने तीनों को डंक मार मार कर घायल कर दिया।

मधुमक्खियों के झुंड के वहां से जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए तीनों पुलिस कर्मियों राकेश, संजीव और मनोज को अफजलगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वीके सिंह का कहना है कि तीनों पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आकर घायल हुए एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। अगर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो हायर सेंटर के लिए उन्हें रेफर किया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top