रहे सावधान- 10 दिन चलेगा सघन चेकिंग अभियान- लगेगा इतना जुर्माना

रहे सावधान- 10 दिन चलेगा सघन चेकिंग अभियान- लगेगा इतना जुर्माना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सजग हुए यातायात निदेशालय की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए प्रदेश भर में 10 दिनों तक सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान की गई जांच पड़ताल में नियमों का उल्लंघन मिलने पर 10000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के यातायात निदेशालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अंतर्गत पुलिस को सभी जनपदों में 10 दिनों का सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान को विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने के आदेश जारी किए गए हैं।

सघन चेकिंग अभियान के दौरान मालवाहक वाहनों के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्रालियों, डाला और डंपर आदि की जांच की जाएगी। यदि इनमें सवारियों का संचालन होता हुआ पाया गया तो दोषी पाए जाने पर 10000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

यातायात निदेशालय की ओर से सभी जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के माध्यम से इस चेकिंग अभियान को चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी यातायात ने सभी जनपदों के कप्तानों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में लगातार नियमों का उल्लंघन किए जाने की वजह से ताबड़तोड़ सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सडक दुघर्टनाओं को रोकने के लिये यातायात के नियमों का सख्ती के साथ पालन कराना जरूरी हो गया है।

लखनऊ के इंटौजा में हुई दुर्घटना के साथ-साथ कानपुर में बीते दिन ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई दुर्घटना के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं।

epmty
epmty
Top