अधिवक्ता प्रकरण को लेकर बार काउंसिल ने लिखी CM योगी को चिट्ठी

लखनऊ। हापुड़ में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों को भी सम्मिलित किया गया। इसको लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गॉड ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के संज्ञान में आया है कि हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के सम्बन्ध में मान्यवर ने एक जांच कमेटी गठित की है, जिसमें मण्डलायुक्त मेरठ की अध्यक्षता में आई.जी. पुलिस मेरठ व डी.आई.जी. पुलिस मुरादाबाद को नामित किया गया है। बार काउंसिल के सदस्यों एवं प्रदेश के बार संघों के पदाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करने के पश्चात मैं अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि प्रदेश के अधिवक्ताओं को ऐसी किसी कमेटी से निष्पक्ष जांच की आशा नहीं है, जिसमें केवल पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा है कि जांच कमेटी में एक न्यायिक अधिकारी व बार काउंसिल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी नामित किया जाये व दो अन्य अधिकारीगण उसमें जोड़े जाएं, जोकि पुलिसकर्मी न हों, तभी बार काउंसिल व प्रदेश के अधिवक्ता इस जांच कमेटी में सहयोग करेंगे। साथ ही यह भी अनुरोध किया जाता है कि इस आंदोलन के दौरान प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध योजित मुकदमें वापस लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि अन्यथा बार काउंसिल उत्तर प्रदेश माननीय उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त माननीय न्यायाधीश से अपने तौर पर जांच करायेगी।