मुज़फ्फरनगर के सरस मेले में लोगों तक पैसा लेकर पहुंचा बैंक

मुजफ्फरनगर। दीपावली के अवसर पर जनपद के स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किये जा रहे सरस मेले में बैंकों ने भी ग्राहकों तक पहुंचने की पहल करने का काम किया है। पंजाब नैशनल बैंक ने मेले में ही लोगों को पैसे उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एटीएम लगाया और अन्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी बैंकों ने स्टाल लगाये। ग्राहकों तक पहुंचने की बैंकों की इस पहल की सराहना की जा रही है।
जिला प्रदर्शनी मैदान (नुमाइश मैदान) में चल रहे मण्डल सरस मेले में सभी बैंको द्वारा ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पंजाब एंड सिंध बैंक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर पंजाब एंड सिंध बैंक के अंचल प्रमुख मनोज सिंह, पंजाब नेशनल बैंक से मण्डल प्रमुख एमपी सिंह पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रधान कार्यालय से सहायक महा प्रबन्धक मनोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित बुंदेला, भारतीय स्टेट बैंक से क्षेत्रीय प्रबन्धक मुकेश कुमार डीडीएम नाबार्ड अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार के सम्बोधन में साइबर सुरक्षा, गरीबो का उत्थान, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएँ, एनआरएलएम, शहरी व ग्रामीणो के उत्थान में बैंको की भूमिका की सराहना की गई व आगे भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्राथमिकता क्षेत्र के साथ साथ कृषि उत्थान में अग्रणी बैंक के कार्यो की सराहना की गई। मेले को सफल बनाने में नकदी की कमी को दूर करने के लिए जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वैन का प्रबंध किया गया।