राज्यमंत्री के बिगड़े बोल-इस पार्टी को वोट देना बहन बेटी का सौदा करना

राज्यमंत्री के बिगड़े बोल-इस पार्टी को वोट देना बहन बेटी का सौदा करना

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे नेता आपत्तिजनक बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्य मंत्री पलटू राम समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब अपनी बहन बेटी का सौदा करना बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियों के वायरल होने के बाद राजनैतिक गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है।

बताया जा रहा है कि इसी महीने की 5 जनवरी को गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सिंह मोहनी गांव में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्य मंत्री पलटू राम पहुंचे थे। इस दौरान जुटी भीड़ के सामने राज्य मंत्री ने एक विवादित बयान दे दिया था। राज्य मंत्री के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया के ऊपर जमकर वायरल हो रहा है। राज्य मंत्री का विवादित बयान सोशल मीडिया पर आते ही जनपद बलरामपुर की राजनीति में हलचल मच गई है। वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध जताना शुरू कर दिया है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो के भीतर राज्य मंत्री पलटू राम अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देने के बजाय कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब अपनी बहन बेटी का सौदा करना है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ एस पी यादव ने राज्य मंत्री पलटू राम के बयान को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि स्वच्छ राजनीति के तहत ऐसी भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए। वोट देना किसी भी मतदाता का विशेषाधिकार और उसकी स्वतंत्रता होती है। यह उसकी मर्जी के ऊपर निर्भर है कि वह किस पार्टी को वोट दे रहा है किसको नहीं। ऐसे में यह कहा जाना कि समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब अपनी बहन बेटी का सौदा कर देना बेहद ही निंदनीय है। शासन और प्रशासन को ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर लोगों से वोट मांगने वाले विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।



epmty
epmty
Top