सैलरी बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते प्रिंसिपल के साथ पकड़े गए बाबू भी

सैलरी बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते प्रिंसिपल के साथ पकड़े गए बाबू भी

हमीरपुर। एंटी करप्शन की टीम ने इंटर कॉलेज में दबिश देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ वहां के बाबू को भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक से उसकी सालाना सैलरी बढ़ाने के लिए दोनों की ओर से पैसों की डिमांड की गई थी। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ हत्थे चढ़े प्रिंसिपल एवं लिपिक को अपने साथ लेकर एंटी करप्शन की टीम कोतवाली पहुंची। जहां से पुलिस हिरासत में लेकर दोनों को अपने साथ ले गई।


दरअसल जनपद के राठ कोतवाली कस्बे में स्थित बीएनवी इंटर कॉलेज में नियुक्त शिक्षक की ओर से एंटी करप्शन टीम को कालेज के प्रधानाचार्य एवं बाबू द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी। मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम राठ कस्बे के बीएनवी इंटर कॉलेज पहुंची और योजना के मुताबिक जैसे ही पीड़ित शिक्षक ने कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेश चंद्र आर्य तथा लिपिक विनय महान को रिश्वत के तौर पर पैसे थमाए, वैसे ही भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिये अपना जाल फैलाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। पीड़ित ने बताया है कि कालेज के प्रधानाचार्य एवं लिपिक की ओर से उसकी सालाना सैलरी बढ़ाने के नाम पर 15000 रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिक्षक सुघर सिंह की शिकायत पर आज एंटी करप्शन टीम की ओर से यह कार्यवाही की गई है। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए प्रधानाचार्य एवं लिपिक को अपने साथ लेकर एंटी करप्शन की टीम राठ कोतवाली पहुंची। जहां कुछ कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया गया। अचानक एंटी करप्शन की टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई से अब कालेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।



epmty
epmty
Top