बाबरी पुलिस ने दबोचा सागौन लकड़ी तस्कर

बाबरी पुलिस ने दबोचा सागौन लकड़ी तस्कर

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में बाबरी थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में बाबरी पुलिस ने 1 वांछित प्रतिबन्धित सागौन लकडी तस्कर को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपी के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार वांछित/लकडी तस्करी मे लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर बुटराडा अड्डे से वांछित सागौन लकडी तस्कर नीटू उर्फ हारूण पुत्र शाबुदीन निवासी ग्राम पठानकोट थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम नीटू उर्फ हारूण पुत्र शाबुदीन निवासी ग्राम पठानकोट थाना बडौत जनपद बागपत है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी के 2 साथी राशिद व एहसान को थाना बाबरी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित सागौन लकडी के 15 बोटे के साथ दिनांक 23.01.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के 2 साथी अभी फरार है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राशिद अली, कांस्टेबल रिंकु राणा, हरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।



epmty
epmty
Top