16 स्थानों पर एक साथ गरजे बाबा के बुलडोजर- ढहाये गए अवैध निर्माण

16 स्थानों पर एक साथ गरजे बाबा के बुलडोजर- ढहाये गए अवैध निर्माण

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से चलाए गए ध्वस्ती करण अभियान के तहत 16 स्थानों पर बाबा के बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से पहले ही व्यवस्था कर ली गई थी।

सोमवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्रपाल तिवारी की ओर से बताया गया है कि एमडीए की टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ महानगर के खैरनगर में गगन चावला एवं आशुतोष द्वारा अवैध रूप से बनाया गया आवासीय मकान तोड़ा गया है। महानगर के नूर नगर रोड पर द्वारकापुरी के सामने इस्लामुद्दीन द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में बाउंड्री वाल, साइट कार्यालय आदि एमडीए की टीम द्वारा ढहाये गए हैं। इसी तरह लिसाड़ी मार्ग पर अकबर के व्यावसायिक निर्माण को एमडीए की टीम द्वारा तोड़ा गया है।

महानगर के भूडबराल में रमेश एनक्लेव के पास बनाई जा रही अवैध कॉलोनी के ऊपर भी एनडीए द्वारा कार्यवाही की गई है। यहां पर भी टीम द्वारा बाउंड्री वाल समेत कई अवैध निर्माण जमींदोज किए गए हैं। खेड़ा रोड पर राजीव पुंडीर द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के ऊपर बाबा का बुलडोजर चला है। मोदीपुरम में शोभित विश्वविद्यालय के पास संदीप एवं बल्लू द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी का भी ध्वस्तीकरण टीम द्वारा किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top