बाबा के बुलडोजर की रफ्तार होगी तेज- हटाया जाएगा अतिक्रमण

बाबा के बुलडोजर की रफ्तार होगी तेज- हटाया जाएगा अतिक्रमण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राजधानी लखनऊ को सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कैबिनेट मंत्री ने महानगर की सड़कों पर लगने वाले जाम को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

राजधानी लखनऊ में प्रशासन की ओर से आगामी 5 मई को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत सड़क पर हुए स्थाई और अस्थाई निर्माण को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करते हुए अतिक्रमण से बुरी तरह कर्राह रही सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने महानगर की सड़कों पर लगने वाले जाम पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रशासन को राजधानी के सभी स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि नगर निगम की ओर से आलमबाग की मुख्य सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया भी गया है। लेकिन उसका अभी तक कोई प्रतिफल सामने नहीं आया है, क्योंकि आए दिन आलमबाग इलाके की सड़कों पर जाम लग रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के शपथ ग्रहण लेते ही चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान अब लगभग सभी स्थानों पर ठंडा पड़ गया है। इसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर समेत अन्य सभी कस्बाई इलाकों की सड़कों पर दोबारा से अतिक्रमण के हालात हो गए हैं और यातायात सुचारू करने की तमाम कवायद धरी की धरी रह गई है।

epmty
epmty
Top