इंस्पेक्टर के घर पर चला बाबा का बुलडोजर- ऐसे खड़ा किया था मकान

इंस्पेक्टर के घर पर चला बाबा का बुलडोजर- ऐसे खड़ा किया था मकान

लखनऊ। योगीराज पार्ट- 2 की सरकार में स्टार्ट हुआ बुलडोजर लगातार आगे बढ़ता हुआ किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रहा है। गोरखपुर में हुए कानपुर के कारोबारी मनीष हत्याकांड में आरोपी इंस्पेक्टर के मकान को बाबा के बुलडोजर ने ढहाकर जमींदोज कर दिया है। खाकी की हनक में इंस्पेक्टर ने बिना मानचित्र पास कराए चिनहट इलाके में आलीशान मकान बनवाकर खड़ा किया था।

रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर राजधानी में बनाए गए इंस्पेक्टर के मकान पर गडगडाता हुआ पहुंच गया। गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष की पीट पीटकर की गई हत्या में शामिल इंस्पेक्टर जगत नारायण द्वारा खाकी की हनक में प्राधिकरण से बगैर मानचित्र पास कराए खड़े किए गए तीन मंजिला आलीशान मकान को बाबा के बुलडोजर ने देखते ही देखते जमींदोज कर दिया। तकरीबन 900 स्क्वायर फीट में बनाए गए इंस्पेक्टर के मकान में 10 से ज्यादा कमरे होना बताए गए हैं। राजधानी के चिनहट इलाके में बनाए गए इंस्पेक्टर के मकान की कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए बताई जा रही है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने से पहले ही मकान में रह रहे लोगों को बाकायदा चेतावनी देते हुए बाहर निकाल दिया गया था। उल्लेखनीय है कि मनीष हत्याकांड में आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण मौजूदा समय में जेल में बंद है। इंस्पेक्टर के अलावा मनीष हत्याकांड में छह अन्य पुलिसकर्मी भी आरोपी बनाए गए हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

epmty
epmty
Top