इस भूमाफिया की आलीशान कोठी पर चला बाबा का बुलडोजर-फैली दहशत

इस भूमाफिया की आलीशान कोठी पर चला बाबा का बुलडोजर-फैली दहशत

बागपत। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रदेश के भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के बरवाला गांव में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए भूमाफिया यशपाल तोमर द्वारा बनाए गए मकान पर बुलडोजर से सरकार की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। मौके पर पहुंचा बाबा का बुलडोजर आलीशान मकान को ईट पत्थर के ढेरों के रूप में तब्दील कर रहा है।

रविवार को बागपत जनपद के रमाला थाना क्षेत्र के बरवाला गांव में एसडीएम एवं सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान पर बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया है कि बरवाला गांव में कुख्यात भूमाफिया यशपाल तोमर ने सरकारी तालाब की भूमि पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण करा लिया था। यह मकान अभी तक भी निर्माणाधीन है।

रविवार को अवैध रूप से तालाब की जमीन पर बनाए जा रहे आलीशान मकान को बाबा के बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई को संपन्न कराने में लगी हुई है। उधर भू माफिया के मकान पर चल रहे बुलडोजर को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों गांव वालों की भीड़ जमा है।

एसडीएम ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश जारी किए जा चुके हैं कि तालाब की भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण नहीं किया जा सकता है, इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। मौके पर सीओ युवराज सिंह, एसएचओ रमाला संजय कुमार, छपरोली इंस्पेक्टर देवेश कुमार एवं दोघट इंस्पेक्टर कौशलेंद्र के अलावा भारी संख्या में पीएसी के जवान भी मौजूद है।

epmty
epmty
Top