मंदिर तोड़कर खड़ा किया था बाबा बिरयानी हाउस- चलेगा बुलडोजर

मंदिर तोड़कर खड़ा किया था बाबा बिरयानी हाउस- चलेगा बुलडोजर

कानपुर। महानगर में बड़े तामझाम के साथ खड़ा किया गया बाबा बिरियानी हाउस जल्द ही बाबा के बुलडोजर का निशाना बनने जा रहा है। बाबा बिरियानी हाउस के मालिक को जेल भेजने के बाद पुलिस की ओर से मुख्तार बाबा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिनमें बाबा समेत 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से अब बाबा बिरियानी हाउस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

दरअसल कानपुर के बजरिया में रहने वाले जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात सय्यद अदीबुल कदर की ओर दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा बजरिया थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा है कि महानगर के बेकनगंज के डॉक्टर बेरी चौराहा पर उनका निवास है और उनके मकान के एक बराबर में एक अन्य मकान है, जिसमें बचपन के दौरान उन्होंने राम जानकी मंदिर देखा था। मंदिर परिसर में हिंदुओं की 18 दुकानें थी। वर्ष 1931 में हुए दंगे के बाद मंदिर परिसर में दुकानें करने वाले सभी हिंदू यहां से पलायन कर गए थे। इसके बाद उक्त मंदिर को तोड़कर उसके स्थान पर बाबा बिरयानी हाउस खडा कर दिया गया था। मंदिर तोड़कर बिरयानी हाउस बनाने के आरोप में पुलिस द्वारा अब मुख्तार बाबा, मौला बख्श, आबिद रहमान, मुख्तियार की मां हाजरा बेगम, भाई मुस्ताक अहमद, बाबा मुमताज अहमद, असरारुल हक उर्फ पप्पू सुनार, महफूज आलम, इल्तिफ़ात हुसैन, इरशाद मोहम्मद, वकार, शिवचरण गुप्ता हैप्पी श्यामू और मोहम्मद शमी को आरोपी बनाया गया है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से बाबा बिरयानी हाउस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि राम जानकी मंदिर पर बनाए गए बिरयानी हाउस को जल्द ही तोड़कर मंदिर की जमीन को खाली कराया जाएगा।

epmty
epmty
Top