आजम खान सभी महिलाओं से मांगे माफी : मायावती

आजम खान सभी महिलाओं से मांगे माफी : मायावती

लखनऊ। आजम खान द्वारा की गई पीठासीन सभापति रमा देवी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चारों तरफ से विरोध शुरू हो गया है।हर कोई आजम खान की इस टिप्पणी को लेकर उनकी निंदा कर रहा है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी लोकसभा में रमा देवी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा सांसद आजम खान की कड़ी निंदा की और कहा कि उनको रमा देवी के साथ साथ देश की सभी महिलाओं से भी माफी मांगने चाहिये।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि "सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोक सभा पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा तथा सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है और अति निंदनीय है"।

गौरतलब है कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर रोक लगाने के प्रावधान वाले विधेयक पर चर्चा हो रही थी। उस समय सपा सांसद की एक टिप्पणी पर भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया और उनसे माफी की मांग भी की थी ।

दरअसल जब सपा सांसद आजम खान सदन में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे उस समय पीठासीन सभापति रमादेवी ने आजम खान को आसन की ओर देखकर बोलने को कहां इस पर सपा सांसद आजम खान ने रमादेवी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर सदन में भारी विरोध भी हुआ और रमा देवी द्वारा भी आजम खान को माफी मांगने के लिए कहा गया। पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते हुए सुनी गई कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए ।

Next Story
epmty
epmty
Top