आजम खान को फिर से लगा बड़ा झटका-शपथ पर लगा ग्रहण

आजम खान को फिर से लगा बड़ा झटका-शपथ पर लगा ग्रहण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही शुरू हुई पूर्व मंत्री आजम खान की दुश्वारियां कम होने के बजाय लगातार बढ़ती हुई जा रही है। अब अदालत की ओर आजम खान को करारा झटका देते हुए जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जिसमें आजम खान को शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी गई थी। अदालत की ओर से याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद अब पूर्व मंत्री आज विधानसभा में जाकर शपथ ग्रहण नहीं कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश में कभी कद्दावर मंत्री और दमदार राजनेता रहे आजम खान की दुश्वारियां सरकार बदलने के साथ ही लगातार बढ़ती जा रही है। सत्ता परिवर्तन के साथ ही उनके सामने शुरू हुआ परेशानी का सिलसिला तमाम कोशिशों के बावजूद भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। मंगलवार को राज्य विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए आजम खान को विधानसभा तक ले जाने की जेल प्रशासन की ओर से कोर्ट से अनुमति मांगी गई थी। लेकिन अदालत ने जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया है।

अदालत की ओर से विधानसभा ले जाने की अनुमति खारिज कर दिए जाने के बाद अब पूर्व मंत्री आजम खान लखनऊ पहुंचकर एमएलए पद की शपथ ग्रहण नहीं कर पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव जीत कर आए सभी विधायकों को शपथ ग्रहण कराई जा रही है। सोमवार को आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के तौर पर शपथ ली थी और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण की थी।

विधानसभा में पहले दिन 343 विधायकों द्वारा शपथ ली गई थी आज मंगलवार को भी विधायकों को विधानसभा के भीतर शपथ ग्रहण कराई जा रही है। मौजूदा विधानसभा में जीत हासिल करने वाले पूर्व मंत्री आजम खान और नाहिद हसन जैसे कुछ विधायक फिलहाल जेल में हैं, जिस कारण इनकी शपथग्रहण अभी नहीं हो पाई है।

epmty
epmty
Top