15 सितंबर से चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा-लाभार्थी बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

15 सितंबर से चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा-लाभार्थी बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आगामी 15 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा आरंभ कर रही है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष आयुष्मान पखवाड़े में लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल 15 सितंबर से 30 सितंबर तक विशेष आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान आयुष्मान भारत योजना में शामिल लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया है कि इस पखवाड़े में सिर्फ उन्हीं लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे जिनका नाम वर्ष 2011 की एसईसीसी आयुष्मान सूची में शामिल है। इसके अलावा समस्त अंत्योदय कार्ड धारक तथा भवन एव संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत चयनित श्रमिक योजना के लाभार्थी है। उन्होंने बताया इन तीनों की सूची में आने वाले लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी के सभी पात्र व्यक्ति अपना एवं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड नजदीकी जन सुविधा केंद्र अथवा प्रत्येक ब्लॉक स्तर में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष्मान मित्र द्वारा बनवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के पश्चात लाभार्थी समस्त सूचीबद्ध निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में फिलहाल 21 निजी तथा 11 सरकारी अस्पताल योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध है जहां पर लाभार्थी निशुल्क अपना इलाज करवा सकते हैं।

epmty
epmty
Top