इंटर व हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को दिया सम्मान- किया गया पौधारोपण

इंटर व हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को दिया सम्मान- किया गया पौधारोपण

शाहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर शाहपुर कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की इंटर व हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल में पौधारोपण भी किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। शाहपुर कन्या इंटर कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव पर आदर्श महिला मर्केंटाइल को - आप बैंक लि, के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि आदर्शमहिला मर्केंटाइल बैंक के निदेशक डॉ, केसी गोयल द्वारा किया गया।


इस मौके पर डा, केसी गोयल ने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा किये गए कार्यक्रमो से वे बहुत ही प्रभावित हुए है। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति से साफ पता चलता है कि बच्चों में प्रतिभा का अभाव नही है अपितु अपार प्रतिभा छिपी हुई है। जिन्हें सिर्फ तराशे जाने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को आश्वश्त किया कि वे इंटर व हाईस्कूल में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को नकद धनराशि व पुरुस्कार से प्रत्येक वर्ष सम्मानित करने का काम करेंगे साथ ही बच्चों को आश्वासन दिया कि जो बच्चे बैंकिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है वे उन्हें निशुल्क कोचिंग देंगे तथा जॉब दिलाने में भी सहयोग करेंगे। स्कूल के अध्यक्ष अजय भार्गव ने भी बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंशा करते हुए बधाई दी। एडवोकेट रोहताश कर्णवाल ने मेधावी छात्राओं व राखी, मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी। तथा आजादी की महत्ता विस्तार से समझाई। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूल में मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया। वर्ष 2022 में स्कूल की इंटर व हाईस्कूल की कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने देशप्रेम से ओत प्रोत कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर वाही वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन शिवानी अरोरा व रिंकी मेडम द्वारा किया गया।

स्कूल प्रबन्धक अरविंद गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त किया व स्कूल की छात्राओं को ओर मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

epmty
epmty
Top