हैकरों का दुस्साहस-यूपी विधानसभा की वेबसाइट हैक-डाली आपत्तिजनक पोस्ट

हैकरों का दुस्साहस-यूपी विधानसभा की वेबसाइट हैक-डाली आपत्तिजनक पोस्ट

लखनऊ। साइबर सेंधमारों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए भारत निर्वाचन आयोग की पिछले दिनों वेबसाइट हैक करने के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट को हैक कर लिया है। इतना ही नहीं साइबर अपराधियों ने वेबसाइट को हैक करने के बाद उसके ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली है। मामले की जानकारी मिलने के बाद यूपी डेस्को की ओर से लखनऊ के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

साइबर अपराधों में संलिप्त लोगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीते दिनों ही भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक करते हुए सैकड़ों फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी हैकिंग के मामले खत्म नहीं हो रहे हैं। नए मामले में हैकरों द्वारा लखनऊ में विधानसभा की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने उसमें आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली है। हैकर्स ने इससे पहले बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंधमारी करते हुए उसे हैक कर लिया था। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा की बेहद सुरक्षित माने जाने वाली वेबसाइट में सेंधमारी होने से ऑनलाइन कार्य प्रक्रिया की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।



epmty
epmty
Top