अतुल प्रधान ने फीकी नही होने दी गरीब रेहड़ी वाले की दीवाली

अतुल प्रधान ने फीकी नही होने दी गरीब रेहड़ी वाले की दीवाली

मेरठ। सोशल मीडिया पर अक्सर मानवता की मिसाल देखने को मिलती रहती है। आज भी एक ऐसा ही वाक्या हुआ, जब एक गरीब रेहडी चालक की रिक्शा पलट गई और उसमें रखे उसके मीठे पतासे खराब हो गए। गरीब अपने नुकसान की चिंता में डूबा हुआ था तभी अतुल प्रधान उसके लिए मददगार बनकर पहुंच गए और उन्होंने अपनी जेब से उसकी आर्थिक मदद की।

दरअसल सुबह के 11 बजने को थे। समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान दीपावली के पर्व के मद्देनजर अपने इलाके के गंगनहर मुरादनगर से खतौली रोड पर जा रहे थे। तभी उन्हें एक गरीब आदमी की रेहडी पलटी हुई दिखाई दी तथा उसके आसपास मीठे पतासे चारों तरफ बिखरे हुए थे। समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने यह माजरा देखा तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाते हुए, गाड़ी से उतर कर उस गरीब रेहडी वाले से पूछा कि यह नुकसान कैसे हुआ है।

उसने बताया कि यह रेहडी मेरी है मगर यह पतासे मैं किसी के किराए पर लेकर जा रहा था। जिसके यह पतासे है, अब वह मुझसे इसका नुकसान वसुलेगा तब अतुल प्रधान ने उससे पूछा कि तुम बताओ कि तुम्हारा कितने का नुकसान हुआ है। गरीब रेहड़ी चालक ने बताया कि मैं 20 किलो पतासे किसी के खरीद कर लाया हूं। 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से इसकी कीमत 1 हजार रुपये बैठती है। इस पर अतुल प्रधान ने अपनी जेब से उसको 1 हजार रुपये देते हुए कहा कि तुम जिसका नुकसान हुआ है। उसको यह पैसे देकर उसका नुकसान चुकता कर देना । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान के इस सराहनीय कार्य को देख कर आसपास के लोगों ने उनकी प्रशंसा की।





epmty
epmty
Top