मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिश- आधा दर्जन भाजपाई गिरफ्तार

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिश- आधा दर्जन भाजपाई गिरफ्तार

बस्ती। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में रुधौली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाने के प्रयास में भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में रुधौली विधानसभा सीट पर इलेक्शन लड़ रहे आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो सीएम को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की कारगुजारी की पुलिस को भनक लग गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ता अमन शुक्ला, शुभम शुक्ला, सचिन शुक्ला, सूर्यनारायण, राकेश शुक्ला, रामजी यादव एवं संदीप शुक्ला को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव का पहला दूसरा और तीसरा चरण संपन्न हो चुका है। बुधवार को चौथे चरण के अंतर्गत राज्य की विभिन्न सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवें, छठे और चरण सातवें चरण की सीटों पर इस समय चुनाव प्रचार का काम चल रहा है। जिसके चलते प्रत्येक राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

epmty
epmty
Top