भाजपा नेता के परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास, कार में लगी आग
आगरा। भाजपा नेता की टाटा सफारी में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मामले का पता चलने पर जब भाजपा नेता ने कमरे से बाहर निकलना चाहा तो किसी ने दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा रखी थी और जंगले के सहारे भीतर पेट्रोल फैक रखा था। पड़ोस में रहने वाले भाई ने दरवाजा खोला, तब कहीं जाकर परिवार के लोग बाहर निकल सके। भाजपा नेता और परिवार के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई।
थाना सदर क्षेत्र के ताल फिरोज खान मधु नगर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। पड़ोस में ही उनके बड़े भाई गोपाल सिंह अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया है कि उनकी टाटा सफारी गाड़ी घर के बाहर पार्क के समीप खड़ी रहती है। रविवार की रात तकरीबन 2.00 बजे बड़े भाई गोपाल सिंह ने सूचना दी कि उसकी टाटा सफारी कार से धुआं निकल रहा है। प्रेमचंद ने जब अपने कमरे को खोलकर बाहर निकलना चाहा तो पता चला कि किसी ने बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा रखी है। बड़े भाई ने जब बाहर से दरवाजे की कुडी खोली तो वह और उनके परिवार वाले घर से बाहर निकले। इसके बाद समर्सिबल चलाकर गाड़ी में लगी आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग ने और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते थोड़ी ही देर में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
भाजपा नेता का कहना है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगाने वाले ने उनके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की साजिश रची थी। इसी के अंतर्गत उनके घर के बाहर की कुंडी लगाई गई थी और जंगले से कमरे के भीतर पेट्रोल डाला गया था। गनीमत इस बात की रही थी कमरे में आग नहीं पहुंच सकी। भाजपा नेता ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की।