योगी के कैबिनेट मंत्री पर हमला- नाक पर लगी चोट से बहा खून

योगी के कैबिनेट मंत्री पर हमला- नाक पर लगी चोट से बहा खून

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री पर तकरीबन दो दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। मंत्री की नाक पर लगी चोट के बाद बह रहे खून को देखकर मौके पर अफरा तफरी फैल गई। जिला अस्पताल में मरहम पट्टी कराने के बाद मंत्री अस्पताल और फिर पुलिस चौकी के बाहर धरना देकर बैठ गए।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद रविवार की देर रात यादव बाहुल्य गांव मोहम्मदपुर कठार में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

मोहम्मदपुर कठार संत कबीर नगर लोक सभा सीट का गांव है और इस सीट से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण एक बार फिर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

शादी समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री के सांसद बेटे प्रवीण निषाद को तकरीबन दो दर्जन लोग कुछ उल्टा सीधा बोलने लगे, इसी मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री उन लोगों के साथ उलझ गए। धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और आरोप है कि उन लोगों ने कैबिनेट मंत्री और उनके समर्थ को के ऊपर हमला बोल दिया।

कैबिनेट मंत्री पर हमला होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान मंत्री की नाक पर चोट लग गई, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा।

कैबिनेट मंत्री को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मरहम पट्टी कराने के बाद कैबिनेट मंत्री ने पहले जिला अस्पताल और फिर चौकी के बाहर धरना दिया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने यादवों के ऊपर हमले का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के खिलाफ नारे बुलंद किए गए।

epmty
epmty
Top